news

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ईद पर दर्शकों का इंतेजार होगा खत्म, UAE में होगी "राधे" रिलीज़

 

ईद पर दर्शकों का इंतेजार होगा खत्म, UAE में होगी "राधे" रिलीज़

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में एंटरटेनमेंट और सेलिब्रेशन का स्कोप ढप पड़ गया है। इस दौरान फिल्म को रिलीज करना किसी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन प्रभुदेवा ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म "राधे" को रिलीज करने जा रहे है। सलमान खान के फैंस ये तो बखूबी जानते होंगे कि ईद का मौका हो और सलमान खान की फिल्म ना रिलीज हो ऐसा कभी नहीं हुआ। हालांकि 2020 में यह कड़ी टूटी थी लेकिन 2021 में ये फिर जुड़ने जा रही है। इस साल सलमान खान ईद के मौके पर अपनी फिल्म राधे के साथ दस्तक देने जा रहे हैं। 


यूएई में होगी रिलीज


महामारी के इस दौर की वजह से फिल्म भारत में थिएटर में रिलीज नहीं हो पाएगी। ऐसे में इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किए जाने की तैयारी है। भारत में तो इसे रिलीज किया ही जा रहा है साथ ही फिल्म को UAE के थिएटर्स में भी रिलीज किया जाएगा। सलमान खान ने खुद इस बात की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि, यूएई में राधे की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई हैं। मिलते हैं थिएटर्स में, सुरक्षित रहे। सलमान खान ने आखिरकार अपना वादा निभाया है और वे ईद के मौके पर फैंस को राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के रूप में एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। 


ट्रेलर पर गए मिलियन व्यूज


सलमान खान की अपकमिंग फिल्म "राधे" को गानों को जनता द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यहाँ तक कि फिल्म के ट्रेलर ने विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर 70 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। एक हफ्ते में ही इतने व्यूज का होना ही बता रहा है कि फिल्म का रिस्पॉन्स दर्शकों द्वारा कैसा मिलेगा। 


Post a Comment

3 Comments