मुंबई। बॉलीवुड की पंगा क्वीन यानी कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। कंगना सोशल मीडिया को अपनी बातों और विचारों का जरिया बनाकर सब तक पहुंचती है। कंगना ने कई बार सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी अपनी राय रखी है। वहीं हाल ही में उन्होंने बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Elections 2021) पर भी अपनी राय रखी। कंगना ने इस विषय पर भी काफी ट्वीट किए, कही उन्होंने अपनी राय राखी तो कही TMC पर आरोपों की बौछार की।
गौरतलब है कि, 2 मई को आए परिणामों में एक बार फिर बंगाल की सत्ता ममता दीदी के हाथ में आ गई है। जिसके बाद से ही देश में हर तरफ बस यही चर्चाएं जारी है जिसके चलते कंगना ने भी ट्ववीट किए थे। लेकिन कुछ देर बाद ही कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।
कंगना ने TMC पर साधा निशाना
कंगना टीएमसी पर निशाना साधते हुए ट्वीट्स कर रही थीं। कुछ देर पहले उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा- 'मैं गलत थी, वह रावण नहीं है। वह तो सबसे अच्छा राजा था दुनिया में सबसे अच्छा देश बनाया, महान एडमिनिस्ट्रेटर था, विद्वान था और वीणा बजाने वाला और अपनी प्रजा का राजा था, वह तो खून की प्यासी राक्षसी 'ताड़का' है। जिन लोगों ने उनके लिए वोट किया, खून से तुम्हारे हाथ भी सने हैं।' #BengalViolence
इसके बाद ही कंगना ने दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने TMC के कार्यकर्ताओं पर गैंगरेप का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ता से गैंगरेप किया है। इंदिरा गांधी ने 39 बार आपातकाल लगाया और उसने बताया कि भारत को इस बात की परवाह नहीं है कि आप (अंतरराष्ट्रीय मीडिया) क्या सोचते हैं, यह गंवार खून का प्यासा राष्ट्र प्रेम मोदी जी की भाषा नहीं जानता, उन्हें डंडा चाहिए।'
0 Comments