जेहादियों के रडार पर हैं PM मोदी और BJP के कई नेता, IB के खुलासे पर MHA ने बिहार समेत सभी राज्यों को भेजा अलर्ट
Bihar News: आईबी के खुलासे के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार समेत देश के सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में राज्य के सभी जिलों को पत्र लिख कर सतर्क किया है. पुलिस मुख्यालय (PHQ) की तरफ से जारी पत्र के अनुसार @khorasandairy ने ट्विटर पर बीते 14 जुलाई को इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ISKP के कवर पेज को शेयर किया था जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया गया है
https://ift.tt/feogS6v
0 Comments